Hindi, asked by savitabokoila567, 6 months ago

प्रदूषण की हानियों तथा उसके प्रकृति जागरूकता के लिए स्लोगन नारा लिखिए जैसे कल को बचाना है प्रदूषण को भगाना है?​

Answers

Answered by prashiksakhare
0

Answer:

pradushan ki samasya par nibandh

विश्व की सबसे गंभीर समस्या है “प्रदूषण” भारत में भी वायु प्रदूषण दिन -प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। आज भारत और कई देशों में वायु, जल, और मिटटी का प्रदूषण सर चढ़कर बोल रहा है। भारत में बड़ी -बड़ी सड़कों का निर्माण करने की वजह से वृक्षों को नियमित रूप से काटा जा रहा है। सड़कों पर प्रति दिन और रात भागते हुए वाहन और गाड़ियां जहरीली गैस छोड़ती है। यह जहरीली गैस वायु को प्रदूषित कर देता है। यह वायु में जलीय वाष्प के साथ मिलकर वायु को भयंकर रूप से प्रदूषित करता है। रोज़ हम इसी वातावरण में सांस लेते है और जीते है। वायु प्रदुषण से हमारे शरीर को काफी नुक्सान पहुँचता है। बड़े-बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में भारी मात्रा में वायु और जल प्रदूषण के नतीजे मिल रहे है। दिल्ली प्रदूषण के मामले में सबसे ऊपर है।

Answered by veena1426
4

Answer:

हर भारतवासी का है यह सपना, प्रदूषण मुक्त बने भारत अपना। हर भारतवासी ने ठाना है, प्रदूषण के दानव को देश से भगाना है। प्रदूषण की यह समस्या विशाल, पर्यावरण के लिए बन गया है काल। प्रदूषण को मिटायेंगे, पर्यावरण को स्वच्छ बनायेंगे।

Explanation:

Hope! This will help you

Similar questions