प्रदूषण को रोकने के 10 उपाय
Answers
Explanation:
बाजार से सामान खरीदने के लिए, गिफ्ट देने के लिए या सब्जी आदि लाने के लिए हमेशा रीयूसेब्ल (Reusable) बैग का इस्तमाल करें. -धूम्रपान न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है बल्कि इसकी वजह से हवा भी प्रदूषित होती है. धूम्रपान ना करने से वायु प्रदूषण को कम करके पर्यावरण को बचाया जा सकता हैं.
प्रदूषण को रोकने का पहला उपाय हमें प्लास्टिक स्माल नहीं करना चाहिए दूसरा उपाय हमें गंदी कूड़ा नहीं फैलाना चाहिए तीसरा उपाय हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए चौथा उपाय हमें आग जला कर दूंगा फैलाना नहीं चाहिए पांचवा उपाय हमें तो फैक्ट्रियों से दुआ मिलता है उसको कम करने में मदद करनी चाहिए छठा उपाय हमें पटाखे जलाने नहीं चाहिए सातवां उपाय हमें पानी में कूड़ा फेंकना नहीं चाहिए आठवां उपाय हमें प्रदूषण को रोकने के लिए एक मशीन आती है उसको लगाना चाहिए नौवां उपाय हमें प्रदूषण को और बढ़ने से रोकने के लिए पेड़ नहीं काटना चाहिए दसवां और आखिरी उपाय पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए अगर हम पानी बर्बाद कर देते हैं तो प्रदूषण बढ़ जाएगा।
Explanation:
मैं मैं उम्मीद करता हूं कि आपको आंसर मिल गया
अगर आपको आंसर सही लगाया मिल गया तो आप प्लीज मुझे brainlist de