Science, asked by chaudhary2007, 6 months ago

प्रदूषण को रोकने के 10 उपाय ​

Answers

Answered by Anonymous
11

Explanation:

बाजार से सामान खरीदने के लिए, गिफ्ट देने के लिए या सब्जी आदि लाने के लिए हमेशा रीयूसेब्ल (Reusable) बैग का इस्तमाल करें. -धूम्रपान न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है बल्कि इसकी वजह से हवा भी प्रदूषित होती है. धूम्रपान ना करने से वायु प्रदूषण को कम करके पर्यावरण को बचाया जा सकता हैं.

Answered by shuklaramprastha1986
25

प्रदूषण को रोकने का पहला उपाय हमें प्लास्टिक स्माल नहीं करना चाहिए दूसरा उपाय हमें गंदी कूड़ा नहीं फैलाना चाहिए तीसरा उपाय हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए चौथा उपाय हमें आग जला कर दूंगा फैलाना नहीं चाहिए पांचवा उपाय हमें तो फैक्ट्रियों से दुआ मिलता है उसको कम करने में मदद करनी चाहिए छठा उपाय हमें पटाखे जलाने नहीं चाहिए सातवां उपाय हमें पानी में कूड़ा फेंकना नहीं चाहिए आठवां उपाय हमें प्रदूषण को रोकने के लिए एक मशीन आती है उसको लगाना चाहिए नौवां उपाय हमें प्रदूषण को और बढ़ने से रोकने के लिए पेड़ नहीं काटना चाहिए दसवां और आखिरी उपाय पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए अगर हम पानी बर्बाद कर देते हैं तो प्रदूषण बढ़ जाएगा।

Explanation:

मैं मैं उम्मीद करता हूं कि आपको आंसर मिल गया

अगर आपको आंसर सही लगाया मिल गया तो आप प्लीज मुझे brainlist de

Similar questions