Hindi, asked by vinitasinghca, 2 months ago

प्रदूषण कारण और निवारण ​

Answers

Answered by AbhiThakur07
2

Explanation:

प्रदूषण का प्रमुख कारण है औद्योगीकरण की तीव्र गति एवं वैज्ञानिक प्रगति। जैसे-जैसे जनसंख्या वृद्धि हो रही है, वैसे-वैसे हमें अधिक कृषि उत्पादन की आवश्यकता पड़ रही है।

परिणामतः जंगल काटे जा रहे हैं और खेती की भूमि का विस्तार हो रहा है। नए घरों को बनाने के लिए इमारती लकड़ी, चाहिए, जिससे वन-सम्पदा का विनाश हो रहा है।

Answered by devip4198
7

[tex]भूमिका - आज के युग को विज्ञान का युग कहा जाता है । विज्ञान ने आज मनुष्य को अनेक प्रकार के उपहारों और शक्तियों से उपकृत किया है । इनके बल पर मानव जल , थल , नभ का स्वामी बन बैठा है । विज्ञान ने जहाँ मनुष्य को अनेक प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की हैं , दूसरी ओर वहीं अनेक समस्याओं को भी जन्म दिया है । प्रदृषण की समस्या भी ऐसी ही समस्या है ।

अर्थ - वायु , जल , मिट्टी , पेड़ - पौधे आदि पर्यावरण की रचना करते हैं । इन सब पदार्थो का निश्चित संदलत होता है । जब यह संतुलन बिगड़ जाता है , तो प्रदूषण का जन्म होता है । ' प्रदूषण ' दो शब्दों के योग से बना है- प्र+दूषण जिसका अर्थ है - वातावरण का दूषित हो जाना ।

प्रकार - प्रदूषण मुख्य रूप से चार प्रकार का होता है - वाय प्रदषण , जल प्रदषण , ध्वनि प्रदषण और भनि प्रदयण । उद्योग - धंधों तथा सड़क पर चलने वाले वाहनों से निकलने वाले धुएँ के कारण वायु प्रदूषण का जन्म होता है । जब कल कारखानों से निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ जल में बहा दिया जाता है तो जल प्रदूषित हो जाता है । मशीनों , वाहनों आदि के शोर के कारण ध्वनि प्रदूषण होता है तथा बड़े - बड़े महानगरों में जिस प्रकार झुग्गी - झोपड़ी की संख्या बढ़ती जा रही है , उससे भूमि प्रदूषण होता है । भूमि प्रदूषण का अन्य कारण है - रासायनिक पदार्थों तथा कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग ।

कारण - आजकल वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण भी प्रदूषण बढ़ता जा रहा है । जनसंख्या की अधिकता के लिए भूमि की कमी को पूरा करने के लिए तथा उद्योग - धंधों के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए , वनों को काटना अनिवार्य हो गया जिससे वातावरण में प्रदूषण बढ़ गया क्योंकि वृक्ष हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं ।

परिणाम - प्रदूषण के भयंकर दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं । अनेक प्रकार के रोग बढ़ते जा रहे हैं , सांस , गले , कान , फेफड़ों , त्वचा संबंधी रोगों में निरंतर वृद्धि होती जा रही है । जल प्रदूषण के कारण पेट के अनेक रोग बढ़ गए हैं तथा ध्वनि प्रदूषण से उच्च रक्तचाप , मानसिक तनाव आदि बढ़ रहे हैं । आज वायु इतनी प्रदूषित हो गई है कि साँस लेने के लिए शुद्ध वायु का भी अभाव हो गया है ।

प्रदूषण दूर करने के उपाय - यद्यपि प्रदूषण की समस्या विश्वव्यापी है तथा इसे रोकना मनुष्य के हाथ में नहीं है तथापि वक्षों की कटाई पर नियंत्रण करके , औद्योगिक प्रतिष्ठानों को नगरों से दूर स्थापित करके . अधिक वृक्ष लगाकर इस समस्या पर कुछ नियंत्रण लगाया जा सकता है ।

hope it's helpful to you..

Similar questions