प्रदूषण की समस्या पर एस्से इन हिंदी in 200 word only
Answers
Answer:-
1.प्रस्तावना:-
गंगा मैली हो गई।गलियाँ गँधा रही हैं।आकाश विशैली धूलों और धुयों से भरा हुआ है। प्रदुषण की समस्या इतनी जटिल हो गई है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है।
2. प्रदूषण क्या है :-
प्रदुषण से लोगों का जीना हराम हो गया है।प्रदूषण जल,वायु तथा भूमि के रासायनिक और जैविक गुणों में होने वाला कोई भी परिवर्तन है , जो विकृति को जन्म देता है । प्रदूषण में सभी पदार्थ या तत्व हैं जो परोक्ष रूप से वायुमंडल ,जलमंडल तथा पृथ्वी मंडल को दूषित बना प्राणी मान के जीवन एवं संस्थानों पर बुरा प्रभाव डालते हैं ।
3. प्रदूषण की समस्या :-
यह दिन प्रतिदिन भय पद्मिनी जा रहे हैं । शुद्ध जल और शुद्ध हवा का अभाव हो गया है जिससे प्रतिवर्ष हजारों लोग मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं । भोपाल गैस कांड ,नागासाकी और हिरोशिमा पर द्वितीय विश्वयुद्ध में गिराए गए बमों के द्वारा जो विनाश लीला हुई उसकी याद दिलाता है ।
4. कारण :-
इस समस्या के कारणों पर व्हीधार करने पर ज्ञात होता है कि अनु परमाणु विस्फोटों से फैलने वाली दुआओं से वायुमंडल और पृथ्वी मंडल सभी विषाक्त हो रहे हैं जिससे रक्त कैंसर होता है । आज संपूर्ण विश्व तेजी से आधे और योगी करण की ओर बढ़ रहा है । परिणाम स्वरूप पग पग पर , गांव-गांव और नगर नगर में कल कारखाने स्थापित होते जा रहे हैं । इन कारखानों से निकलने वाले सड़े गले पदार्थ, रसायनिक पदार्थ एवं गैस से सभी मिलकर प्रदूषण की समस्या को भयानक बनाते जा रहे हैं । वृक्षों, बनो को काटकर बड़े-बड़े नगर बस आए जा रहे हैं । भवन और बात बनाए जा रहे हैं । यह सब प्रदूषण के मुख्य कारण हैं ।
this is answer.