Hindi, asked by bishtdisha522, 3 months ago

प्रदूषण की समस्या पर निबंध लिखिए​

Answers

Answered by tinkik35
7

Explanation:

विश्व की सबसे गंभीर समस्या है प्रदूषण भारत में भी वायु प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है |आज भारत और कई देशों में वायु ,जल और भूमि का प्रदूषण स्तर सर चढ़कर बोल रहा है |भारत में बड़ी बड़ी सड़कों का निर्माण करने की वजह से वृक्षों को नियमित रूप से काटा जा रहा है |सड़कों पर प्रतिदिन रात चलने वाली गाड़ियां जहरीली गैस छोड़ती है |यह जहरीली गैस वायु को प्रदूषित कर देता है |यह वायु में जलीय वाष्प के साथ मिलकर वायु को भयंकर रूप से प्रदूषित करता है|

रोज हम इसी वातावरण में सांस लेते हैं और जीते हैं |वायु प्रदूषण से हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है |बड़े-बड़े शहरों जैसे दिल्ली ,मुंबई और कोलकाता में भारी मात्रा में वायु और जल प्रदूषण के नतीजे मिल रहे हैं |दिल्ली प्रदूषण के मामले में सबसे ऊपर है |इससे जीव जंतु और मनुष्यों कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है |वायु प्रदूषण से कई सारी बीमारियां मनुष्य को हो रही है |

प्रदूषण मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं |

वायू प्रदूषण

वायु में जहरीली गैसों की वजह से होता है |जैसे कार्बन डाइऑक्साइड कार्बन मोनोऑक्साइड आदि |

जल प्रदूषण

जल प्रदूषण जल के प्रदूषित होने को कहते हैं |

लोग नदी तालाबों इत्यादि में मल मूत्र त्याग देते हैं जिसकी वजह से जल प्रदूषित हो जाता है |कुछ लोग कूड़ा करकट को भी नदी में विसर्जित कर देते हैं | मवेशियों को स्नान करवाना कपड़े धोना आदि सब तालाबों व नदियों पर करते हैं जिसकी वजह से जल प्रदूषित होता है|फैक्ट्रियों से निकलने वाला रसायन भी जल प्रदूषण का कारक है |

भूमि प्रदूषण

भूमि के भौतिक ,रासायनिक या जैविक गुणों में ऐसा कोई भी अवांछित परिवर्तन ,जिसका प्रभाव मनुष्य तथा अन्य जीवो पर पड़े या जिससे भूमि की प्रकृतिक गुणवत्ता तथा उपयोगिता नष्ट हो उसे भूमि पर प्रदूषण कहते हैं |

ध्वनि प्रदूषण

ऐसा ध्वनि जिसकी वजह से मनुष्य और जीवो को परेशानी होती है उसे ध्वनि प्रदूषण कहते हैं |जैसे यातायात से होने उत्पन्न होने वाला शोर |

Answered by aditi1606palak
0

Answer:

Mark me brainliest answer

Attachments:
Similar questions