Hindi, asked by saileshmahapatro, 6 months ago

प्रदूषण मुक्त दिवाली
150 words

Answers

Answered by surebabble
2

Explanation:

दिवाली उत्सव का समय होता है, यह वह समय होता है जब हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलते हैं। इस पर्व पर चारो ओर मनोरंजन और प्रेम का माहौल होता है। लेकिन इन खुशियों के बीच एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात भूल जाते हैं कि उत्सव के नाम पर अंधाधुंध पटाखे जलाना हमारी माँ तुल्य प्रकृति के लिए कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न करता है। यही कारण है कि दिवाली के दौरान और इसके पश्चात प्रदूषण का स्तर कई गुना बढ़ जाता है।

Answered by Anonymous
4

Answer:

आज जिस ओर भी नजर दौड़ाएं चहुओर प्रदूषण का आलम ही नजर आता हैं. कुछ दशक पूर्व तक यह इतनी गंभीर समस्या नहीं थी, मगर औद्योगिक प्रगति के नाम पर हमारी हवा, जल तथा भूमि में अब पूरी तरह जहर घुल चूका हैं. प्राकृतिक संसाधनों के अति दोहन तथा तेजी से हो रही वनों की कटाई के चलते प्रदूषण एक भयंकर समस्या बनकर उभरा हैं.

दिवाली हमारा मुख्य पर्व हैं जिसे भारत भर में लोग हर्षोल्लास से मनाते हैं. इस अवसर पर बड़ी मात्रा में फटाखे जलाएं जाते हैं. कुछ दिन पूर्व से लेकर दीपावली के कई दिन बाद तक पटाखों की गूंज सुनाई पड़ती हैं. ये पटाखे रासायनिक पदार्थों से मिलकर बने होते है जो जलने पर जहरीली गैसों के उत्सर्जन के साथ ही जोर से आवाज करते हैं.

बड़े शहरों में दिवाली के दिनों में पटाखों का विस्फोट इतनी अधिक मात्रा में होता हैं कि कुछ भी स्पष्ट सुनना मुश्किल हो जाता हैं. गलियों में फटाखों के कागज तथा अपशिष्ट बिखरे पड़े रहते हैं. इस तरह प्रत्येक साल इस पर्व के बाद शहर में कई कूड़े के ढेर बन जाते हैं. निरंतर सुलगते रहने से ये हवा को प्रदूषित करते रहते हैं.

दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जहाँ पर्यावरण प्रदूषण एक भयावह समस्या के रूप में सामने आया हैं. दिवाली के उत्सव के दौरान यहाँ के आसमान में धुएँ के काले बादल तथा कृत्रिम कोहरे को स्पष्ट देखा जा सकता हैं. दिवाली या अन्य पर्वों पर पटाखे जलाने से उसमें से निकलने वाली हानिकारक गैस तथा हवा में घुले महीन कण स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं.

पटाखों से वातावरण में उत्पन्न रासायनिक जहर का सबसे अधिक दुष्प्रभाव श्वास, चर्म सम्बन्धी बीमारियों के रोगियों व बच्चों पर पड़ता हैं. कई दिनों तक ये रासायनिक कण हवा में घुले होने के कारण आँखों की रोशनी को भी बुरी तरह प्रभावित करते हैं.

Explanation:

Hope this will help you mate

Similar questions