Hindi, asked by vrakhi240, 4 months ago

प्रदूषण ने मानव जीवन को कई रूपों में प्रभावित किया है | प्रदूषण के कारणों ,दुष्परिणामों ,तथा इस पर नियंत्रण के उपायों पर अपने विचार प्रकट कीजिए | in 250 words pls answer this


Answers

Answered by noori91
7

Explanation:

दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई अहमदाबाद आदि भारत के प्रमुख महानगर है महानगरों के अनेक समस्याओं में से प्रमुख समस्या है प्रदूषण यह समस्या मुख्य रूप से विज्ञान की देन है प्रदूषण मुक्त रूप से चार प्रकार का होता है प्रदूषण के यह सभी लोग दिनोंदिन भयंकर रूप धारण करते जा रहे हैं महानगरों की निरंतर बढ़ती आबादी की आवाज तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अंधाधुंध को काटा जा रहा है जिससे प्राकृतिक संतुलन बिगड़ने से ऋतु चक्र में बदलाव आ गया है मिलना कठिन हो गया है कारखानों से निकलने वाला धुंआ भी प्रदूषण को बढ़ाने में अपना योगदान देता है कारखानों तथा ग्रुप में गंदगी को पानी में बहाकर जल प्रदूषित कर दिया जाता है इसमें जल प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है निरंतर बढ़ते वाहनों ने वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा दिया है इस प्रदूषण की समस्या का उपाय ढूंढना हमारी आवश्यकता बन गया है इसके लिए सरकारी प्रयास किए जा रहे हैं जैसे सीएनजी से चलने वाले वाहनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं परंतु के प्रदूषण की समस्या दूर होगी जब यहां रहने वाला हर व्यक्ति जागरूक होगा

Similar questions