प्रदूषण पर बातचीत लिखिए।
Answers
Answer:
Brainly.in
What is your question?
Sharma121
03.01.2018
Hindi
Secondary School
+5 pts
Answered
Do mitro ke beech badhta pradushan par sanwad
2
SEE ANSWERS
Answers
mchatterjee
mchatterjee Ace
मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?
सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।
मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?
सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मां आज अस्पताल में है।
मोहन-- आंटी को सांस की बीमारी है न?
सोहन-- हां, डाक्टर ने सुबज्ञ उठकर टहलने की सलाह दिया था। मां हर रोज जाती है और उसी हवा में जहरीली गैस थी जो मां के शरीर में प्रवेश कर गया है।
मोहन-- सचमुच यहां की अवस्था बहुत खराब है। लोगों से ज्यादा तो यहां गाडियां ही है। जिस वजह से प्रदूषण है और गैस है।
सोहन,-- हां।
मोहन-- तुम चिंता मत करो आंटी ठीक हो जाएंगी। चलो मैं भी अस्पताल चलता हूं तुम्हारे साथ।
सोहन-- चलो मगर साइकल से।