Hindi, asked by garvitwadhawansxs000, 7 months ago

प्रदूषण रोकने के उपाय in hindi

Answers

Answered by Anonymous
23

प्रदूषण को कंट्रोल करने के उपाय-

पानी की बर्बादी रोकने के लिए सबसे पहले कोशिश करें कि घर में कोई भी नल टपक न रहा हो. ऐसी हालत में टपकते नलों की मरम्मत जल्द से जल्द करवा लें. इसके अलावा अगर कभी आप किसी जगह अनियंत्रित या खराब बहते हुए सरकारी नल /पाईपलाईन को देखें तो उसे अनदेखा न करें. उसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग में तुरंत करें.-पर्यावरण को बचाने के लिए दूसरा उपाय ये करें कि नहाने के टब में पानी भरकर नहाने की जगह बाल्टी में पानी भर कर मग से नहाएं. ऐसा करने से पानी की बचत होगी.-प्रिंटर का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि इसमें इस्तेमाल होने वाले कागज को दोनों तरफ से इस्तेमाल करें. इसके अलावा अपने घर आंगन में थोड़ी सी जगह पेड़ पौधों के लिए रखें. ये हरियाली देने के साथ तापमान भी कम रखते हैं.

Answered by yashvi27072007
5

Explanation:

प्रदूषण को हम कई प्रकार से रोक सकते हैं जैसे की हम वेस्ट मटेरियल ना जलाकर कुड़ी साइकिल करें या फिर गंदा कचरा डिग्गी खोल के अंदर डालकर मैन्युअल फर्टिलाइजर्स बनाए ताकि वह हमारे किसानों के काम आए

Similar questions