प्रदूषण रहित दीपावली मनाओ के लिए अपने भाई को पत्र लिखें
Answers
Answer:
प्रिय अनुज
सप्रेम आशीर्वाद
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बता रहा हूं कि कुछ दिनों बाद दीपावली आने वाली है । जिस पर कि सभी लोग और तुम भी बहुत सारे पटाखे फैलाते हो जिससे कि बहुत सारा प्रदूषण हो जाता है कुछ दिनों तक तो कोहरा सा ढका रहता है। इसलिए मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बता रहा हूं कि इस बार की दिवाली प्रदूषण रहित दिवाली बनाना और सभी को अपने आप से प्रेरित करता । प्रदूषण रहित दीपावली से बहुत सारे फायदे होते हैं , सबसे पहले प्रदूषण रहित दीपावली मनाने से हम प्रदूषण मुक्त होकर दीपावली इंजॉय करते हैं । खूब मौज मस्ती में सब लोग दीपावली बनाते हैं । लेकिन वही प्रदूषण रहित दीपावली बनाया जाए तो दोगुना मज़ा जाएगा । जिससे हमारा पर्यावरण का संतुलन भी ठीक रहेगा । किसी को भी धुए या फिर फेफड़े की परेशानी नहीं होगी । शेष बातें मिलने पर ।
तुम्हारा बड़ा भाई
नेतन