Hindi, asked by anushkasingh9095, 3 days ago

प्रदूषण से बचने के लिए जनहित में जारी एक विज्ञापन पर्यावरण विभाग की ओर से 25-50 शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by palaksoni5274
16

Answer:

here is your answer.

make brainlest

Attachments:
Answered by franktheruler
29

प्रदूषण से बचने के लिए जनहित में जारी एक विज्ञापन पर्यावरण विभाग की ओर से निम्न प्रकार से लिखा गया है

पर्यावरण का संरक्षण करे, धरती बचाए

सरकार की ओर से धरती व पर्यावरण की रक्षा हेतु कुछ नियम बनाए गए है।

कृपया इन नियमो का पालन करे, स्वयं भी सुरक्षित रहे व पर्यावरण को भी बचाए।

यदि पर्यावरण प्रदूषित होगा तो इस पृथ्वी पर श्वास लेना भी असंभव हो जाएगा।

कुछ नियम :

  • सार्वजनिक स्थानों पर न थूंके।
  • अस्पतालों, कार्यालयों की दीवारों पर विज्ञापन न लगाए।
  • कचरा व कूड़ा हमेशा कचरे के डिब्बे में ही फेंके, सड़कों पर, पार्क में यहां - वहां न फेंके।
  • आवश्यकता होने पर ही हॉर्न बजाए।

संपर्क : 80099 x x x x x

Similar questions