Hindi, asked by Niyati123, 1 year ago

प्रदूषण से बचने के लिए वृक्षों की भूमिका बताए

Answers

Answered by Madhu123mri
10
वृक्ष हमें वायु देती हैं। पेड़ों की वजह से हमें वर्षा होती है ट्रांसपायरेशन के कारण। यदि हमारे पास पेड़ नहीं है, तो बारिश नहीं होगी। पेड़ हमारे चारों तरफ हवा को शुद्ध करते हैं। पेड़ों को संरक्षित किया जाना चाहिए। पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग करके हम भोजन देते हैं।
पेड़ों के बिना हम इस पृथ्वी पर नहीं रहते।
Answered by Vanshika4721
0

Hy I will help you...

वायु प्रदूषण रोकने में वृक्षों का सबसे बड़ा योगदान है। पौधे वायुमण्डलीय कार्बन डाइ ऑक्साइड अवशोषित कर हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। अत: सड़कों, नहर पटरियों तथा रेल लाइन के किनारे तथा उपलब्ध रिक्त भू-भाग पर व्यापक रूप से वृक्ष लगाए जाने चाहिए ताकि हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ वायुमण्डल भी शुद्ध हो सके। औद्योगिक क्षेत्रों के निकट हरि पट्टियाँ विकसित की जानी चाहिए जिसमें ऐसे वृक्ष लगाए जायें जो चिमनियों के धुएँ से आसानी से नष्ट न हों तथा घातक गैसों को अवशोषित करने की क्षमता रखते हों। पीपल एवं बरगद आदि का रोपण इस दृष्टि से उपयोगी है।

Similar questions