प्रदूषण se
बचने के उपाय
Answers
Explanation:
रासायनिक प्रदूषण से बचने के लिए रासायनिक की जगह जैविक खाद, प्लास्टिक की जगह कागज, पोलिस्टर की जगह सूती कपड़े या जूट का इस्तेमाल करें। इसके आलावा प्लास्टिक की थैलियों को रास्ते में न फेंके, ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे, हरियाली लगायें। इसके आलावा रसायन सम्बन्धी सभी कानूनों का पालन करें।
I hope that this answer will help you
thank you
please mark as brilliant answer
आधुनिक समय में बढ़ते वाहनों की संख्या और मानवीय संसाधनों के अंधाधुंध दोहन से वायु, ध्वनि, जल और रासायनिक प्रदूषण में तेजी से वृद्धि हुई है..;!!
लखनऊ.आधुनिक समय में बढ़ते वाहनों की संख्या और मानवीय संसाधनों के अंधाधुंध दोहन से वायु, ध्वनि, जल और रासायनिक प्रदूषण में तेजी से वृद्धि हुई है। ऐसे में कोई व्यक्ति प्रदूषण के प्रभाव से अछूता नहीं है, लेकिन इसके बावजूद कुछ सावधानियां अपनाकर आप प्रदूषण के प्रभाव से काफी हद तक बच सकते हैं।
वायु प्रदूषण से बचने के उपाय
वायु प्रदूषण से बचने के उपाय केजीएमयू के पल्मोनरी विभाग के डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि मास्क वायु प्रदूषण से बचने का सबसे बेहतरीन तरीका है। बाहर निकलने पर, किसी औद्योगिक क्षेत्र में जाने पर मास्क का प्रयोग करें, लेकिन इसमें जरूरी है कि आप अच्छे मास्क का प्रयोग करें। सार्वजनिक स्थानों व अस्पतालों में जाते समय मास्क जरूर पहने। एक बार मास्क पहनने पर उसे बार-बार न छुये। ऐसे करने से मास्क असुरक्षा हो जाता है।
एक समय के बाद मास्क बेकार हो जाता है। उसे लंबे समय तक बिल्कुल भी प्रयोग न करें। लापरवाही करने पर व्यक्ति बीमार पड़ सकता है। बीमार होने से बचने के लिए एहितयात जरूर बरतें। तभी जाकर संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके आलावा घर, फैक्ट्री, वाहन के धुंए को सीमा में रखें, पटाखों का इस्तेमाल न करें , कूड़ा-कचरे को न जलाएं और जरूरी हो तो थूकने के लिए बहती नालियों या थूकदान का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही वायु प्रदूषण सम्बन्धी सभी कानूनों का पालन करें।