प्रदूषण शब्द का अर्थ है वायुमंडल या वातावरण
का दूषित होना।
प्रदूषण की यह समस्या सारे विश्व में विकराल रूप
धारण कर चुकी है।यह एक अजीबोगरीब स्थिति है
कि जिस प्रकृति ने हमें शुद्ध जल दिया, शुद्ध वायु
दी शुद्ध पर्यावरण दिया, उसे ही हमने भौतिक
सुख साधनों को प्राप्त करने की होड़ में प्रदूषित
कर दिया है।प्राचीन काल में प्रदूषण की कोई
अवधारणा नहीं थी। प्रकृति में एक संतुलन था।
प्रकृति के साथ खिलवाड़ के पुरस्कार के रुप में
मिला प्रदूषण एक दैत्य के रूप में विकराल होता
जा रहा है। इससे धरती के प्राणियों के लिए जीवन
का खतरा पैदा हो गया है। प्रदूषण मुख्यतः चार
प्रकार का होता है वायु प्रदूषण जल
प्रदूषण ,ध्वनि प्रदूषण व भूमि प्रदूषण। उद्योग
धंधों के प्रचार-प्रसार से अनेक समस्याएं जन्म ले
रही हैं।वास्तव में मानव ने प्रकृति के साथ
भयानक खेल खेला है। उसने यथाशक्ति प्रकृति
को नुकसान पहुंचाया है। वायु प्रदूषण से
जनसाधारण के स्वास्थ्य तथा पेड़ पौधों पर बहुत
बुरा प्रभाव पड़ा है। फेफड़ों के रोग व चर्म रोग
आदि बढ़ते जा रहे हैं और शहरों में वाहन तथा
कारखाने धुआं, धूल और जहरीली गैस वायु में
छोड़ रहे हैं।बढ़ते वाहनों की पो-पो ,कारखानों क
शोर ,हवाई जहाजों की तेज गर्जन, लाउडस्पीक
रेडियो और टेलीविजन का शोर हर तरफ व्याप्त
Attachments:
Answers
Answered by
1
Answer:
itne bde question ka answer dete dete life bit jayege
ek kam kar do please follow kar do yr kya jata h tera
Similar questions