प्रथम आम चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग
के समक्ष आई कोई दो समस्या लिखिए
Answers
¿ प्रथम आम चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग के समक्ष आई कोई दो समस्या लिखिए ?
✎... प्रथम आम चुनाव के समय चुनाव आयोग के समक्ष अनेक चुनौतियां थीं, उनमें से दो समस्या इस प्रकार हैं...
उस समय भारत नया-नया ही आजाद हुआ था, भारत का संविधान भी हाल ही में बनकर तैयार हुआ था, ऐसी स्थिति में प्रथम आम चुनाव होने के कारण चुनाव आयोग के समक्ष अनुभव की कमी थी। इतने बड़ी जनसंख्या वाले देश में पहली चुनाव करवाना किसी चुनौती से कम नही था।
उस समय भारत के अधिकांश जनता कम पढ़ी-लिखी या निरक्षर थी, इसलिए पार्टी के नाम की जगह चुनाव चिन्ह का प्रावधान किया गया ताकि मतदाता आसानी से अपने प्रतिनिधि को पहचान लें। महिलाओं के भी अलग से व्यवस्था की गयी थी ताकि वो निःसंकोच हो कर वोट डाल सकें।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer: put them to know something karane ke liye channel please
Explanation: