Hindi, asked by niyatikalra202, 2 months ago

प्रथम आने की खुशी मैं मित्र को दावत का निमंत्रण देने के लिए पत्र​

Answers

Answered by neha10146
8

Answer:

पत्र में तुमने बताया कि तुमने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह पढ़कर हम सबको बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम्हें अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक मिले हैं और पुरस्कार भी मिला। मैं तुम्हें परीक्षा में प्रथम आने की बधाई देता हूँ। हमें इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई।

Explanation:

PRATHAM AANE PAR MITRA KO BADHAI PATRA

मित्र को परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए पत्र

परीक्षा भवन

दिल्ली

6 जून 20XX

प्रिय हिमांशु

मधुर स्मृति

मैं यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ और तुम्हारी कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। गत सप्ताह मुझे तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुमने अपनी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए तुम्हें मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई हो। भविष्य में भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करके अपने विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन करो।

मित्र, तुम्हारी इस सफलता से मेरे माता-पिता भी बहुत प्रसन्न हैं। वे भी तुम्हें आशीर्वाद भेज रहे हैं। तुम्हारी सफलता हम सबके लिए गौरव की बात है। ईश्वर करे जीवन में तुम इसी प्रकार सफल होते रहो। मेरी ओर से माता जी तथा पिता जी को बधाई देना तथा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र

क। ख। ग।

Answered by rajthakkarjmd
0

Answer:

प्रथम आने की खुशी में अपने मित्र को दावत में आमंत्रित करने के लिए अपने मित्र को पत्र लिखिए

Explanation:

Write a letter to your friend to invite your friend to the party in the joy of coming first

Attachments:
Similar questions