Computer Science, asked by appal7327, 1 year ago

प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर मे मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक कौनसा है?
(a) इण्टिग्रेटेड सर्किट
(b) बॉल
(c) वेक्युम ट्युब
(d) ट्रांजिस्टर


bhavya8581: C) Part is answer.

Answers

Answered by Anonymous
4
प्रश्न: प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर मे मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक कौनसा है?

उत्तर: प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर मे मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक \textbf{वेक्युम ट्युब} है।

प्रथम पीढी के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया जाता था, जिसकी वजह से इनका आकार बहुत बडा होता था और बिजली खपत भी बहुत अधिक होती थी। यह ट्यूब बहुत ज्यादा गर्मी पैदा करते थे।

इन कंम्यूटरों में ऑपरेंटिग सिस्टम नहीं होता था, इसमें चलाने वाले प्रोग्रामों को पंचकार्ड में स्टोर करके रखा जाता था। इसमें डाटा स्टोर करने की क्षमता बहुत सीमित होती थी। इन कंप्यूटरों में मशीनी भाषा का प्रयोग किया जाता था। 
Answered by shambhusharma93
0
(c) वेक्यूम तू ट्यूब / कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी की सुरुआत 1945 से मानी जाती है । इस genration में वैक्यूम tube टेक्नोलॉजी का परयोग किया गया था। इसमे machine भासा का प्रयोग किया गया था।

Similar questions