Political Science, asked by akshatmalik87001, 14 hours ago

*प्रथम तीन आम चुनावों में दूसरे स्थान पर कौन सा विपक्षी दल रहा था?*
1️⃣ भारतीय साम्यवादी दल
2️⃣ स्वतन्त्र दल
3️⃣ जनसंघ
4️⃣ सोशलिस्ट पार्टी

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- प्रथम तीन आम चुनावों में दूसरे स्थान पर कौन सा विपक्षी दल रहा था ?

1) भारतीय साम्यवादी दल

2) स्वतन्त्र दल

3) जनसंघ

4) सोशलिस्ट पार्टी

उतर :-

प्रथम आम चुनाव :-

  • भारत में प्रथम आम चुनाव 1951 से 1952 के बीच में हुए थे l
  • जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी 489 में से 364 सीटें जीत कर पहले स्थान पर रही l
  • भारतीय साम्यवादी दल 16 सीटें जीत कर दूसरे स्थान पर रहा l

द्वितीय आम चुनाव :-

  • भारत में द्वितीय आम चुनाव 1957 में हुए l
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी 494 में से 371 सीटें जीत कर फिर से पहले स्थान पर रही और जवाहरलाल नेहरू भारत के दोबारा प्रधानमंत्री बने l
  • भारतीय साम्यवादी दल 27 सीटें जीत कर दूसरे स्थान पर रहा l

इसलिए हम कह सकते है कि प्रथम तीन आम चुनावों में दूसरे स्थान पर (1) भारतीय साम्यवादी दल विपक्षी दल रहा था l

[ भारतीय साम्यवादी दल का दूसरा नाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) है l ]

यह भी देखें :-

संवैधानिक उपचारों के अधिकार को संविधान का हृदय और आत्मा की संज्ञा क्यों दी गई है

https://brainly.in/question/38856250

Similar questions