प्रथम उपभोक्ता किसे कहते हैं ?
Answers
Answered by
70
- पौधों द्वारा उत्पन्न किए गए भोजन को ग्रहण करने वाले जंतु शाकाहारी होते हैं और उन्हें प्रथम श्रेणी का उपभोक्ता कहा जाता है।
- जैसे गाय, भैंस, बकरी, भेड़, हाथी, ऊंट, खरगोश, बंदर ये सभी प्रथम श्रेणी के उपभोक्ता कहलाते हैं।
_______________________________
Answered by
20
भोज्य निर्भरता के आधार पर इन्हें आगे श्रेणियों में बांटा गया है। सभी शाकाहारी जन्तु प्रथम श्रेणी के उपभोक्ता होते हैं। शाकाहारी जन्तु वनस्पतियों का भोजन के रूप में प्रयोग करते हैं। उदाहरण के लिए - खरगोश, गाय, बकरी, हिरण, चूहा, बंदर, हाथी, जिराफ आदि।
Similar questions