Hindi, asked by anitasharma87848, 1 month ago

प्रधानाचार्य जी को स्कूल के डिसिप्लिन के बारे में प्रार्थना पत्र​

Answers

Answered by nehabhosale454
24

Answer:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,

विकासनगर ,लखनऊ

विषय - विद्यालय को सुन्दर बनाने के लिए सुझाव

महोदय ,

आपसे सविनय निवेदन है कि मैं आपके प्रतिष्ठित विद्यालय में कक्षा ११ बी का छात्र हूँ . विद्यालय में शिक्षण का वातावरण बहुत ही उत्तम है.कुछ कारणों से विद्यालय की सुन्दरता में कमी आ जाती है.अतः महोदय आपसे निवेदन है कि आप निम्न सुझाओं पर ध्यान दें .

विद्यालय के भवन का कई वर्षों से रंग रोगन नहीं किया गया है ,जिसके कारण बाहर की दीवालों का पेंट उतर गया है .

विद्यालय की कई कक्षाओं में खिड़कियाँ टूटी हुई हैं .बरसात के मौसम में विद्यार्थी खिड़की के पास बैठना पसंद नहीं करते हैं .

विद्यालय के अन्दर फूलों के गमले भी रखवाएं जा सकते हैं ,जिससे विद्यालय की सुन्दरता निखर जायेगी .

कई कक्षाओं में पंखे ख़राब या धीमे चल रहे हैं .अतः आपसे निवेदन है कि पंखें नए लगवाएं जाएँ और साथ में पुराने पंखों की सर्विसिंग करवाई जाय .

विद्यालय के पुस्तकालय में किताबों की कमी है .यह कमी दूर की जाय .साथ ही इबुक की सुविधा भी बधाई जाय .

खेल के मैदान में कई जगह घासें जम गयी है .अतः माली से नियमित सफाई करवाई जाए .

महोदय ,उपरोक्त सुझाओं में आप अपनी सुविधा अनुसार घटा या बढ़ा सकते हैं जिससे विद्यालय की सुन्दरता में चार चाँद लग जायेंगे .अतः आपसे निवेदन है कि आप उक्त सुझाओं पर ध्यान दें .

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

रजनीश सिंह

कक्षा - ११ बी

दिनांकः २३/०२/२०१९

Explanation:

please mark me brilliant ❤️

Similar questions