Hindi, asked by psangeerthgeniu1162, 4 days ago

प्रधानाचार्या जी को विद्यालय में पुस्तक मेला लगवाने के लिए आग्रह करते हुए पत्र लिखिए|

Answers

Answered by akushwaha54369
1

श्री प्रधानाचार्य

शा०मा० वि ० कटेरी

इंदौर (म०प्र०)

विषय - पुस्तक मेला लगवाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुस्तक मेला का आयोजन किया जाना था परन्तु अभी तक इसके आयोजन के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है।

अतः आपसे अनुरोध है कि इस विषय में संज्ञान ले और अति शीघ्र पुस्तक मेले का आयोजन करवाए।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

मनोज

Similar questions