Hindi, asked by abarna016031, 7 months ago

प्रधानाचार्य को 2 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।
आपको अवकाश की हार्दिक शुभकामनाएँ। घर में रहें, स्वस्थ रहें​

Answers

Answered by padmamaloth1986
3

Answer:

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय - अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र ।

महोदया जी,

       सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मुझे पीलिया हो गया और मुझे हॉस्पिटल  में दाखिल कर लिया गया है | पीलिया के कारण मेरे शरीर में काफी कमजोरी आ गई है | कृपया करके मुझे 4 दिन का अवकाश प्रदान करें ताकी मैं ठीक हो स्वस्थ  हो जाऊँ |  अतः श्रीमान से निवेदन है कि दिनांक 1-05-2019 से4 -05-2019 तक का मेरा अवकाश स्वीकृत किया जाए । उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,

मोहन |

कक्षा दसवीं (बी)

Answered by Shalu121312
0

Answer:

हाइजीन के सामान्य नियमों को जीवनशैली में अपनाना दवाओं के सहारे जीने से कहीं बेहतर है। पर सफाई की भी एक सीमा है। पूरी तरह कीटाणुमुक्त परिवेश में रहने की अपनी कई चुनौतियां हैं। बेहतर है कि नियमित साफ-सफाई के साथ रोग प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत बनाया जाए।

हर जगह कीटाणुओं का हमला

डेस्कटॉप: एरिजोना यूनिवर्सिटी के माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉ. चार्ल्स के अनुसार घर की तरह ऑफिस सतह पर भी प्रति वर्ग इंच में 20961 जीवित माइक्रोब्स देखे जा सकते हैं। सूक्ष्म जीवों की इस उत्पत्ति का प्रमुख कारण ऑफिस डेस्क पर खाना खाना है।

रसोई: ग्लोबल हाइजीन काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, 62 % भारतीय रसोइयां संक्रमित हैं। रसोई के 100% कपड़े ई.कोली बैक्टीरिया से संक्रमित पाए गए हैं। ई. कोली, पाचन संबंधी संक्रमण की प्रमुख वजह है। किचन काउंटर व नलों पर स्टैफिलो-कोकस ओरेस बैक्टीरियां पाए जाते हैं, जो श्वसन व पेशाब संबंधी संक्रमण फैलाते हैं।

छोटी-छोटी काम की बातें

- फिल्टर का या फिर उबला हुआ पानी पिएं।

- बाथरूम, टॉयलेट्स, वॉश बेसिन, टॉयलेट सीट व ऐसे सभी हिस्से जो शरीर के संपर्क में आते हैं, उनकी नियमित सफाई करें।

- फल व सब्जियों को इस्तेमाल से पहले अच्छी तरह धो लें।

- निजी स्वच्छता के सामान्य नियमों का ध्यान रखें। नियमित दांतों की सफाई करें। खाने से पूर्व व बाद में व बाथरूम इस्तेमाल के बाद हाथ अवश्य धोएं।

- फफूंदी, फंगस, नमी व दरारें रोग फैलाने वाले कीटाणुओं को बढ़ाने में मदद करते हैं।

- अपने संक्रमण को दूसरे तक न फैलाएं। खांसी आने पर मुंह ढक कर रखें। सार्वजनिक स्थानों पर थूके नहीं। - इस्तेमाल हो चुकी बैंडेज व पट्टी को खुले में न फैंके।

Similar questions