प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र
Answers
Answer:
आप अपने प्रधानाचार्य के पास किसी भी प्रकार का आवेदन पत्र लिख सकते हैं ।
जैसे :- प्रार्थना पत्र विद्यालय में पुस्तकालय कक्ष की उचित व्यवस्था हेतु प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखे
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल
द्वारा : वर्ग शिक्षक
विषय : पुस्तकालय की उचित व्यवस्था हेतु पत्र
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की नवी कक्षा का छात्र हूं दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय कक्ष की व्यवस्था बहुत ही खराब हो चुकी है । सारी पुस्तकें फट चिट कर बराबर हो चुकी है । सभी में दिमक लग गई है । इसलिए आपसे अनुरोध है कि पुस्तकालय कक्ष की एक उचित व्यवस्था करें और उसमें सारी नई किताबें मंगाए ।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस विषय पर चिंता करें ।
आपका विश्वासी छात्र
नेतन
वर्ग : २
क्रमांक : ७
खंड : अ
Answer:
सेवा मे,
प्रधानाचार्य जी ,
स्कूल का नाम
स्थान: जींद
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मै इस विद्यालय कि 10 वीं कक्षा का विदयार्थी हूं।पिछले कुछ महीनो से हमारा परिवार आर्थिक समस्याओ से ग्रस्त है ।जबकि आधे से ज्यादा खर्च स्कूल का है।जिसके कारणवश बाकी कामो मे दिक्कत आ रही है ।ऐसी विषम स्थिति मे मुझे क्लास की मासिक फीस जमा करवाने मे अत्यन्त कठिनाई आ रही है ।आपसे विनम्र प्रार्थना है आप कृप्या कर मेरा मासिक शुल्क कम कर दें ।
आपकी इस सामयिक सहायता के लिए आपकी सदैव आभारी रहूंगी ।
धन्यवाद सहित ,
आपकी आग्याकारिणी शिष्या
नाम:श्याम कुमार
दिनांक:20-3-2020