Hindi, asked by Nandinijain414, 6 months ago

प्रधानाचार्य को अपनी कक्षा की खूभियाँ बताते हुए पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by sairam1919
8

Answer:

When a number (dividend) is completely divided by another number (divisor), then this divisor is called a factor and the dividend is called a multiple of the divisor.

Answered by nanandini414
3

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

सावित्री देवी पब्लिक स्कूल

गाजियाबाद।

दिनांक: २३ नवंबर २०२०

विषय: कक्षा की खूबियों और उपलब्धियों के संदर्भ में।

महोदय,

निवेदन यह है कि मैं कक्षा दसवीं ब की छात्रा हूं। मुझे आपको यह जानकारी देते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमारी कक्षा के सभी छात्र अनुशासित है। इसके साथ ही अनेक प्रतिभाएं हमारे बीच है। इस बार की छमाही परीक्षा में कक्षा के 5 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा के 2 विद्यार्थी विद्यालय की क्रिकेट टीम में है और एक विद्यार्थी ने अभी हाल में चित्रकला प्रतियोगिता जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। मुझे खुशी है कि हमारी कक्षा के सभी छात्र शांति पूर्वक अध्ययन करते हैं और कक्षा तथा विद्यालय की सफाई पर भी पूरा ध्यान देते हैं। मुझे अपनी कक्षा की एक प्रतिभा का और पता चला है- मयूरी , जो अच्छी कविताएं लिखती है। विश्वास है आप इनकी कविताएं सुनकर हम सभी को प्रोत्साहित करेंगे।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

नंदिनी जैन

मॉनिटर: कक्षा दसवीं ब

Similar questions