प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए औपचारिक पत्र लिखे
Answers
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ,(रांची )
19 दिसंबर 2020
विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का दसवीं कक्षा का क्षात्र हूँ। घर में विशेष काम के लिए कल , 20 दिसंबर 2020 को मुझे घर में रहना होगा। इसलिए मैं कल विद्यालय में अनुपस्थित रहूँगा।
इसलिए आपसे निवेदन है कि आप कृपा करके मुझे एक दिन की छुट्टी प्रदान करे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी क्षात्र
नाम :-अमित कुमार
कक्षा :- Xवी
अनुक्रमांक :- 21
please mark me brainlist and give 5 points
Letter to the principal
Explanation-
प्रधानाचार्य
एक्सवाईजेड पब्लिक स्कूल
दिल्ली
23 जून 2022
विषय- छुट्टी के लिए अनुरोध
आदरणीय महोदय,
यह एक अनुरोध पत्र है जो मुझे 8 दिनों की छुट्टी लेने की अनुमति देने के लिए है। मुझे 28 जून को अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए पत्ते चाहिए। वह बहादुरगढ़ में रहती है और इसलिए मुझे 24 जून को अपना घर छोड़ना होगा। दिल्ली पहुंचने के बाद मैं अपना लंबित काम पूरा करूंगा।
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इसकी अनुमति दें।
सादर
राजू
छात्र
(#SPJ2)