Hindi, asked by anwarsiddiqui269, 12 days ago

प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र​

Answers

Answered by nehaj2612
1

Answer:

सरोजिनी नगर

इलाहाबाद

दिनांक : 13-3-2021

प्रधानाचार्य

सेंट जेवियर्स स्कूल

इलाहाबाद

विषय- दो दिन के अवकाश हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

मैं आपके विद्यालय का कक्षा ग्यारहवीं का छात्र हूं। अत्यंत खेद सहित मैं आपको बताना चाहता हूं कि जब मैं कल विद्यालय से लौट रहा था तब अचानक हुई बारिश में भीगने के कारण मुझे ज्वर आ गया। चिकित्सक ने मुझे दवा लेने के साथ-साथ दो दिन की आराम की सलाह दी है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे दो दिन की अवकाश देने की कृपा करें। इस कृपा के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

कमल

कक्षा- ग्यारहवीं

Similar questions