प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र लिखें
Answers
Answer:
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य महोदय
विद्यालय
पता
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मुझे कल रात से बुखार आ रहा है I इसलिए मै विद्यालय आने में असमर्थ हँू। कृपया मुझे अवकाश प्रदान करें I आपकी अति कृपा होगी I
दिनांक. आपकीआज्ञाकारी शिष्य
30/12/19 अ० ब० स०
Answer:
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल
द्वारा : शिक्षक
विषय : अवकाश के संबंध में
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के आठवीं कक्षा का छात्र हूं । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आप से अवकाश मांगना चाहता हूं । मैं कुछ दिनों के लिए पटना जा रहा हूं । वहां एक विवाह का कार्यक्रम है । वहां मेरे मामा के बेटी की शादी है । इसलिए मैं पटना विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहा हूं । मैं 4 दिन विद्यालय में अनुपस्थित रहूंगा ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि कृपया मुझे अवकाश देने की कृपा करें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।
आपका विश्वासी छात्र
अंकुश
वर्ग : ८
क्रमांक : २
खंड : अ