प्रधानाचार्य को बस चालक द्वारा तेज तेज चला बस चलाने और ठीक समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answer:
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक:-20 अक्टूबर 2020
प्रधानाचार्य
अ.ब.स स्कूल
नई दिल्ली
विषय:-बस चालक द्वारा तेज तेज बस चलाने हेतु शिकायत पत्र।
माननीय महोदय
विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 9वी का छात्र हूं और मैं रेलवे नगर से आता हूं जहां से हमारी स्कूल की बस हमें स्कूल छोड़कर जाती है और मैं भी उसी बस में आता हूं।
परंतु उस बस का ड्राइवर बस को बहुत ज्यादा तेज चलाता है। बस में छोटे-छोटे बच्चे भी होते हैं। जिनके कारण उनके मां-बाप बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं क्योंकि बस का ड्राइवर ध्यान से बस नहीं चलाता और वह इतनी तेज चलाता है कि हमें बस में बैठे बैठे धक्के लगते हैं। पिछली बार बस का एक गाड़ी से एक्सीडेंट होते-होते बचा है।क्योंकि वह बस का ड्राइवर खाते-खाते बस को चला रहा था। उसने सभी बच्चों को धमकी दी कि कोई भी किसी को इस बात के बारे में पता नहीं चलने देगा और किसी बच्चे ने इस बात को किसी को नहीं बताया पर मैं आज आपको यह सब बातें बता रहा हूं। उसके अगली बार बस का एक्सीडेंट एक गाय से हुआ जिस कारण गाय के पैर में बहुत बुरी तरह से चोट लग गई। हमने कितनी बार उसकी शिकायत की है परंतु कोई भी उस पर ध्यान नहीं देता। मेरी आपसे बिनती है कि यथाशीघ्र आप मेरी बातों पर ध्यान देंगे और उसे समझाऍंगे।
सधन्यवाद
भवदीय
क.ख.ग
दिनांक -२० अक्टूबर 2020
Hope it helps you