प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण — पत्र देने का अनुरोध करते हुए प्रार्थना —पत्रलिखे
Answers
Answer:
रहिनी,
नई दिल्ली
दिनांक: 04-04-2021
प्रधानाचार्य,
कोठारी इंटरनेशनल स्कूल,
नई दिल्ली
विषय: चरित्र प्रमाण बनवाने हेतु आवेदन।
महोदय,
अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूँ कि मुझे अति शीघ्र चरित्र प्रणाम पत्र की आवश्यकता हैं क्योंकि अगले महीने मुझे अभियांत्रिकी विद्यालए में प्रवेश लेना है।
अतः आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि आप जल्द से जल्द सभी औपचारिक्ताओं की पूर्ति कर मेरा चरित्र प्रमाण पत्र बानवाने कि कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी
क ख ग
कक्ष : 12 वीं
Step-by-step explanation:
सेवा में
प्रशानाचार्य महोदय
राजकी मध्य विद्यालय
राजगंज
विषय: चरित्र प्रमाण—पत्र की प्राप्ति हेतु
श्रीमान जी
सविनय प्रार्थना है कि मैंने इस वर्ष विद्यालय से दशम कक्षा उत्तीर्ण की है। पिताजी के सथानांतरण के कारण मुझे ग्यारहवीं कक्षा मे में मुंबई में प्रवेश लेना पड़ेगा। इस कार्य के लिए मुझे चरित्र प्रमाण—पत्र की आवशयकता हैं आपसे निवेदन है कि मुझे एक चरित्र प्रमाण—पत्र बनाकर दें जिसमें मेरी शैक्षणि याग्यताओं के अतिरिक्त खेल संबंधी उपलब्धियो का भी उल्लेख हो।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी
रूपेश केवरा
दशम 'ए'
वर्ष 2014—15
दिनांक: 13 मार्च 2015