Hindi, asked by Shinchanboy03, 9 months ago

प्रधानाचार्य को छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र लिखीऐ ​

Answers

Answered by Anonymous
9

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

राजकीय माध्यमिक विद्यालय,

सीतापुरा,

जयपुर।

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा सात का छात्र हूँ। मेरे पिताजी बहुत दिनों से बीमार चल रहे हैं। पंशन की राशि से उनका दवा उपचार ही मुश्किल से चल पाता है। घर खर्च हेतु माता जी सिलाई करती है। परिवार के छः लोगों में इसके अलावा कमाई का और कोई साधन नहीं है। हम चार भाई बहन सभी पढ़ने वाले हैं। तेजी से बढ़ती हुई महँगाई और पढ़ाई के प्रति रुचि के कारण आपसे निवेदन करने के लिए विवश हो गया

मैं अभी तक सभी कक्षाओं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ हूँ। खेल और निबंध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरस्कार जीत चुका हूँ। अतः आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर कृतार्थ करें। आप की कृपा दृष्टि मुझे इस दिशा में साहस प्रदान करेगी।

सधन्यवाद।

दिनांक: 10 दिसंबर 2016 आपका आज्ञाकारी शिष्य

कमलेश शर्मा

कक्षा 7 'द'

Answered by simpalkumari4
1

Answer:

Perfect toh nhi h......but I hope it helps u ☺️

Attachments:
Similar questions