प्रधानाचार्य को फिस माफ करने कलिए प्रार्थना पत्र लिखीए
Answers
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या जी
आदर्श उच्च विद्यालय
पालम, दिल्ली 110077
14 अप्रैल ......
विषय : स्कूल की फीस माफी के लिए पत्र।
आदरणीय महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन यह है की मैं आपके स्कूल के कक्षा 7 का छात्र हूँ और मैं स्कूल फीस का भुगतान करने में असमर्थ हूं क्योंकि मेरे पिता आर्थिक रूप से बहूत कमजोर हैं। मेरे पिताजी एक छोटी दूकान चलाते हैं जिससे उनकी आय बहूत कम होती है। उनकी मासिक आय मात्र 6000 रुपये है। जिसमे पुरे परिवार का पालन-पोषण मुश्किल से हो पाता है। इसलिए मेरे पिताजी स्कूल का फीस का भुगतान करने में असमर्थ है।
मैं अपनी कक्षा का परिश्रमी छात्र हूँ और मैं हर साल अपनी कक्षा में प्रथम आता हूँ। मुझमें शिक्षा के लिए जुनून है और मैं आगे पढ़ना चाहता हूँ।
अतः आपसे अनुरोध है की आप मेरे विद्यालय की फीस माफ करने की कृपा करें जिससे की मैं आगे की अध्ययन जारी रख सकूं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे अनुरोध पर विचार करेंगे। आपकी इस कृपा के लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपकी आज्ञाकारी छात्र / छात्रा
(अपना नाम)
कक्षा :
Explanation:
मुझे आशा है कि यह उत्तर आपके लिए उपयोगी है