Hindi, asked by shrey1598, 5 hours ago

प्रधानाचार्य को हिन्दी दिवस का कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्राथॅना पत्र लिखिए।

Answers

Answered by aayushbisht465
1

Explanation:

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य महोदय,

शासकीय केंद्रीय विद्यालय

मंडला (मध्यप्रदेश)

विषय – विद्यालय में हिंदी दिवस मनाने हेतु पत्र.

महोदय,

जैसा की हम सभी जानते हैं कि 14 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता हैं लेकिन हम इस दिन की महत्ता को समझते हुए भी इसे प्रतिवर्ष सामान्य रूप से मनाकर छोड़ देते हैं. इस पर मेरा सुझाव हैं कि हम इस दिन विद्यालय पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन कर सकते हैं जिससे छात्रों को हिंदी और कला क्षेत्र की और रुझान बढेगा.

सेवा में निवेदन हैं कि आप मेरे सुझाव पर संज्ञान अवश्य ले और विद्यालय परिसर में एक कवि प्रतिस्पर्था आयोजित करने की अनुमति अवश्य दे.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम : आयुष बिष्ट

कक्षा : 9वी “ब”

Similar questions