Hindi, asked by 10916, 1 month ago

प्रधानाचार्य को क्रिकेट मैच खेलवे की अनुमति मांगने हेत पत्र लिसिस​

Answers

Answered by shaheenarshi427
1

Explanation:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,

नयी दिल्ली

विषय - क्रिकेट मैच खेलने हेतु पत्र

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय की क्रिकेट टीम ,नेहरु स्मारक विद्यालय के साथ एक मित्रतापूर्ण मैच खेलना चाहती है .हमने उनसे इस मैच के विषय में बातचीत की थी ,उन्होंने हमें अपनी ओर से आगामी रविवार को अपने विद्यालय के मैदान में मैच खेलने हेतु स्वीकृति प्रदान की है .

आशा है कि आप हमारा उत्साह वर्धन करते हुए इस मैच हेतु अनुमति प्रदान करेंगे .

सधन्यवाद

Similar questions