Hindi, asked by harshitgaourav8, 1 year ago

प्रधानाचार्य को खेल सामिग्री की आपूर्ति हेतु पत्र लिखे

Answers

Answered by rudrakshalppel2lw
2

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

सर्वोदय बाल विद्यालय

मयूर विहार -1

नई दिल्ली

श्रीमान जी,

      सविनय निवेदन यह है कि सितंबर मास से अंतर्विद्यालय मैच शुरू हो जाएँगे, परंतु विद्यालय में खेल का सामान नहीं है। हमारे पी•टी•आई• का कहना है कि इस वर्ष सामान खरीदा ही नहीं गया। विद्यालय में न फुटबॉल है, न क्रिकेट का सामान और न ही बैडमिंटन तथा टेबलटेनिस का। इस अवस्था में हम अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। अभ्यास के अभाव में हमारे विद्यालय के दल मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। अंतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि शीघ्र ही खेल का सामान उपलब्ध करवा दें, आपकी अतिकृपा होगी।

       इस कार्य के लिए हम सब छात्र आपके अत्यंत आभारी रहूँगे।

आपके आज्ञाकारी शिष्य,

(कक्षा- दसवीं के समस्त छात्र)

दिनांक 5 सितंबर, 2018


harshitgaourav8: thanks
Answered by Sangkhushgmailcom
0
Hey can you pls help me
Similar questions