प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए जिसमें पुस्तकालय में कुछ और हिंदी पत्रिकाएँ मँगवाने के लिए निवेदन किया गया हो।
Answers
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी
दिल्ली पब्लिक स्कूल
बोपल, अहमदाबाद
दिनांक- 18 सितंबर 2021
विषय- पुस्तकालय में कुछ और हिंदी पत्रिकाएँ मँगवाने हेतु पत्र
महोदय,
मैं आपके विद्यालय में कक्षा 6-फ की छात्रा हूँ।हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाओं का अभाव है| अंग्रेजी की तो बहुत सी पत्रिकाएं आती है जबकि हिंदी की बहुत कम पत्रिकाएँ आती है। पुस्तकालय में इस विषय में पुस्तकालयाध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया है| हम सभी छात्र अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी पत्रिकाओं को भी पढ़ना चाहते हैं| अतः आपसे सविनय निवेदन है कि पुस्तकालय में हिन्दी पत्रिकाओं उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था करने की कृपा करें| हिंदी पत्रिकाएँ उपलब्ध कराने के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे।
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
जैधवी सिंगला
कक्ष - 6-फ
Explanation:
Hope it helps you!
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा!