Hindi, asked by vibhavpotential5870, 10 months ago

प्रधानाचार्य को पत्र लिखो जिसमें ड्राइवर द्वारा विद्यालय की बस तेज गति से चलाने की शिकायत की गई हो|

Answers

Answered by himanshu9846
29

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

अपैक्स पब्लिक स्कूल

फतेहाबाद।

दिनांक = 11/04/2020

विषय = ड्राइवर द्वारा विद्यालय की बस तेज गति चलाने की शिकायत हेतु पत्र ।

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल की नवमी कक्षा का छात्र हूं । मैं आपको बताना चाहता हूं कि ड्राइवर विद्यालय की बस को बहुत तेज गति से चलाता है, जिससे कारण छोटे बच्चे डर जाते हैं और दुर्घटना भी हो सकती है ।आप ड्राइवर को कहकर उसे धीरे से चलाने के लिए कहे ताकि बच्चे स्कूल और घर सुरक्षित पहुंच सके ।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

हिमांशु

कक्षा = नवमी

Answered by ashutoshkrmgssl
3

Answer:

प्रधानाचार्य को पत्र इस प्रकार है:

Explanation:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

केंद्रीय विद्यालय

बंगलौर

212202

दिनांक: 20 जुलाई 2022

विषय: ड्राइवर द्वारा विद्यालय की बस तेज गति चलाने की शिकायत हेतु पत्र।

महोदय ,

            सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की पचवी कक्षा का छात्र हूं।आपको सूचित किया जाता है कि हमारा स्कूल बस चालक हमारी बस को बहुत तेज चलाता है जो सभी के लिए खतरनाक हो सकता है और उसे गति सीमा पार न करने का अनुरोध करने के बाद भी उसने हर बार मना कर दिया, यह मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया ठोस कार्रवाई करें।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी

सोनू सिंह

#SPJ2

Similar questions