Hindi, asked by Mrunalkashid, 4 days ago

प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर अन्य विद्यालय से फुटबाल खेलने की अनुमती माँगिए

Answers

Answered by ParikshitPulliwar
0

Answer:  

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,

नयी दिल्ली

विषय - फुटबॉल खेलने की अनुमति के लिए

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय की फुटबॉल मैच खेलने के लिए,नेहरु स्मारक विद्यालय के साथ एक मित्रतापूर्ण मैच खेलना चाहती है .हमने उनसे इस मैच के विषय में बातचीत की थी ,उन्होंने हमें अपनी ओर से आगामी रविवार को अपने विद्यालय के मैदान में मैच खेलने हेतु स्वीकृति प्रदान की है .  

आशा है कि आप हमारा उत्साह वर्धन करते हुए इस मैच हेतु अनुमति प्रदान करेंगे .  

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्रा

अनुष्का रॉय

कक्षा - १० ब

दिनांकः ११/०४/२०१८

Answered by sandipsagare8588
0

Answer:

Explanation:

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर अन्य विद्यालय से फुटबॉल मैच खेलने की अनुमति मांगिए:

प्रधानाचार्य जी ,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला ,  

दिनांक-3-01-2022 |  

विषय : विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर अन्य विद्यालय से फुटबॉल मैच खेलने की अनुमति |

महोदया जी ,

                   सविनय निवेदन यह है कि मैं स्पोर्टस क्लब का कैप्टन हूँ | मेरा नाम आदर्श मेहता है | मैं आपसे अन्य विद्यालय में मैच खेलने की अनुमति लेना चाहता हूँ | शिमला पब्लिक स्कूल में फुटबॉल के मैच की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है | मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप हमें शिमला पब्लिक स्कूल में फुटबॉल में मैच खेलने की अनुमति दें | आपकी महान कृपा होगी |

धन्यवाद |

आपका आज्ञाकारी शिष्य ,

आदर्श मेहता |

Similar questions