Hindi, asked by kareenabhatia21, 4 months ago

प्रधानाचार्य को पत्र

प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए जिसमें बड़े भाई के विवाह के अवसर पर तीन दिन का अवकाश माँगा

गया हो।

संवा में

प्रधानाचार्य महोदय

सरस्वती बाल मंदिर

हरिनगर, सिलिगुड़ी।

विषय-तीन दिन का अवकाश

श्रीमान जी

सविनय निवेदन है कि 15 फरवरी, 20. को मेरे बड़े भाई का विवाह है। वरात सिलिगुड़ी से गंगटौक जाएगी। घर में रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा। इस अवसर पर मेरे जिम्मे अनेक काम हैं। मुझे 14-15-16 फरवरी का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद सहित!

आपका आज्ञाकारी शिष्य

सुमित

कक्षा 7, अनुक्रमांक 132

दिनांक : 12 फरवरी,​

Answers

Answered by prithvi
0

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

Arjun Singh Memorial School,

Answered by prabhakardeva657
21

Question⤵

प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए जिसमें बड़े भाई के विवाह के अवसर पर तीन दिन का अवकाश माँगा गया हो।

Answer⤵

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी ,

सरस्वती बाल मंदिर

हरिनगर, सिलिगुड़ी।

विषय- तीन दिन के अवकाश हेतु

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि 15 फरवरी, 2021 को मेरे बड़े भाई का विवाह है। वरात सिलिगुड़ी से गंगटौक जाएगी। घर में रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा। इस अवसर पर मेरे जिम्मे अनेक काम हैं।

अत: आपसे अनुरोध है कि मुझे 14-15-16 फरवरी का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद सहित!

आपका आज्ञाकारी शिष्य

सुमित

कक्षा 7, अनुक्रमांक 132

दिनांक : 12 फरवरी

____________________________

нσpε ¡т нεłpεd ყσu ƒяหd

Similar questions