Hindi, asked by ay185908, 22 days ago

प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य को सदाचार के लिए प्रमाण पत्र​

Answers

Answered by shubham3500kumar
2

सेवा में

सन्मान्य प्रधानाचार्य जी,

विद्यारण्य हाईस्कूल,

खड़े-बजार,

बेलगाँव।

मान्यवर महोदय, विषय : सदाचार प्रमाण पत्र हेतु सविनय निवेदन है कि मैंने एस.एस.एल.सी. (मार्च 2019) की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। इसके अतिरिक्त गत वर्ष मैंने खेलकूद में भी सक्रिय रूप से भाग लिया था। अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मेरा चरित्र-प्रमाण-पत्र मेरे उक्त पते पर भेजने का कष्ट करें। क्योंकि इन दिनों मैं निजी कार्य से बेंगलूरु आया हुआ हूँ। मैं इसके लिए आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका शिष्य,

मुरलीधर कुलकर्णी

Answered by soniya6635
5

Answer:

सेवा में

प्रशानाचार्य महोदय

राजकी मध्य विद्यालय

राजगंज

विषय: चरित्र प्रमाण—पत्र की प्राप्ति हेतु

श्रीमान जी

   सविनय प्रार्थना है कि मैंने इस वर्ष विद्यालय से दशम कक्षा उत्तीर्ण की है। पिताजी के सथानांतरण के कारण मुझे ग्यारहवीं कक्षा मे में मुंबई में प्रवेश लेना पड़ेगा। इस कार्य के लिए मुझे चरित्र प्रमाण—पत्र की आवशयकता हैं आपसे निवेदन है कि मुझे एक चरित्र प्रमाण—पत्र बनाकर दें जिसमें मेरी शैक्षणि याग्यताओं के अतिरिक्त खेल संबंधी उपलब्धियो का भी उल्लेख हो।

 धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी

रूपेश केवरा

Explanation:

hope this helps.

Similar questions