प्रधानाचार्य से क्षमा याचना करते हुए जुर्माना माफ करने के लिए प्रार्थना पत्र
Answers
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
महात्मा गांधी स्मारक विद्यालय,
विषय - जुर्माना माफी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा ७ बी का छात्र हूँ . कल विद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में अपने साथियों के साथ फुटबॉल खेलते समय ,फूटबाल मेरे पैर से लग कर कक्षा १० अ की खिड़की के काँच को तोड़ ने दिया .मेरे इस कार्य से कक्षा अध्यापक जी मुझ पर १००० रुपये का जुरमाना लगा दिया है.
मुझसे यह घटना अनजाने में घटी है ,मेरा कोई भी प्रकार का आशय खिड़की तोड़ने का नहीं था साथ ही मैं अपनी कक्षा में सबसे अनुशासित छात्र हूँ मुझे इस वर्ष विद्यालय की तरफ से सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार भी मिला है .मेरे पिता जी एक साधारण किसान है ,,मैं विद्यालय की छात्रवृत्ति के सहारे ही अपनी पढाई कर पा रहा हूँ .ऐसी स्थिति में यह अर्थदंड की पूर्ति कर पाना मेरे वश की बात नहीं है.
अतः महोदय ,अनजाने में हुई भूल तथा अर्थदंड के लिए मुझे क्षमा किया जाए .इस कार्य के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा.
IRDAI REGN.No.106
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
जनीश सिंह
कक्षा - ७ बी
दिनांक २१/०५/२०१९