Hindi, asked by idealmanofindia, 18 days ago

प्रधानाचार्यकोसूचितकीजिएकिआपछुट्टियोंमेंशिमलाघूमनेगएहैंऔरटिकटनमिलनेकेकारणस्कूलखुलनेपरपहुंचनहींपाएंगे।निबंधऔरपत्रलेखनदोनोलिखनेअनिवार्यहै।

Answers

Answered by bhatiamona
1

प्रधानाचार्य को सूचित कीजिए कि आप छुट्टियों में शिमला घूमने गए हैं और टिकट ना मिलने के कारण स्कूल खुलने पर पहुंच नहीं पाएंगे

दिनांक 14 मार्च 2022

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

हिलग्रोव पब्लिक स्कूल,

सफदरगंज, दिल्ली

                             विषय : छुट्टी बढ़ाने के लिए प्रार्थनापत्र

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय

निवेदन इस प्रकार है कि मैं अखिलेश आहूजा, कक्षा - 9-B का छात्र हूँ। मैं अपने परिवार के साथ शिमला घूमने आया था। हमारा वापसी का टिकट समय पर कंफर्म नहीं हो पाया इसलिए हम लोग समय पर वापस नहीं आ पा रहे हैं। इस कारण मुझे विद्यालय आने में 2 दिन का विलंब हो जाएगा। आप से विद्यालय में दो दिन की देरी से आने के लिए क्षमा मांगते हुए आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे 2 दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें। आपकी महान कृपा होगी।

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

अखिलेश आहूजा,

कक्षा - 9-B,

अनुक्रमाक - 46,

हिलग्रोव पब्लिक स्कूल,

शिमला

Similar questions