Hindi, asked by lallisingh54941, 6 months ago

प्रधानाचार्यमहोदय को शमा याचना के लिए प्रार्थना पत्र लिखें।​

Answers

Answered by yashgoswam7504
0

Answer:

सेवा में

श्रीमान् प्रधानाध्यापक

ABC उच्च विधालय,

मोतिहारी।

विषय: दुर्व्यवहार/लड़ाई के लिये क्षमा हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन है की मैं (नाम) आपके विद्यालय का वर्ग 7 का छात्र/छात्रा हूं। मैं कल कक्षा में अपने दुर्व्यवहार के लिए आपसे क्षमा माँगने के लिए यह पत्र लिख रहा/रही हूँ।

मैं यह स्वीकार करता/करती हूँ कि मैंने कक्षा/विद्यालय परिसर में अपने सहपाठी/शिक्षक से गलत व्यवहार किया है। मेरे द्वारा किए गए इस अनुचित व्यवहार के बारे में आपको पहले ही शिक्षक द्वारा सूचित किया गया होगा। मुझे इस दुर्व्यवहार के लिए खेद है। मैं आपसे और संबंधित सहपाठी/शिक्षक से क्षमा याचना करता/करती हूँ और मैं वचन देता/देती हूँ कि भविष्य में मैं इस तरह के किसी भी प्रकार के कृत्य को कभी नहीं दोहराऊंगा/दोहराऊंगी। साथ ही अनुशासन के प्रति अति सवेंदनशील रहूँगा/रहुँगी।

मैं आशा करता/करती हूँ की आप मेरी इस भूल को क्षमा करेंगे/करेंगी और मुझे खुद को सुधारने का एक अवसर देंगे/देंगी।

आभारसहित।

आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा,

नाम:

वर्ग/कक्षा:

अनुक्रमांक:

ABC उच्च विधालय,

मोतिहारी।

दिनांक:

Answered by anushikaprakashsindh
1

Answer:

The first four terms of an AP,

whose first term is -2 and the

common difference is -2, are

Similar questions