Hindi, asked by lovekimtaehyung48, 12 hours ago

प्रधानाचायी को पत्र लिखकर बहन की विवाह के लिए अवकाश प्रदान करने की की प्रार्थना करें।​

Answers

Answered by anayakesarwani4
3

Answer:

पी.सी. कालोनी,

पटना

दिनांक- 8-4-2021

प्रधानाचार्य,

आरबीयम पब्लिक स्कूल,

पटना

विषय- अवकाश हेतु आवेदन पत्र।

सविनय निवेदन है के साथ मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि आगामी बीस अप्रैल को मेरी बहन का विवाह होना निश्चित है। बड़े भाई होने के नाते मेरी जिम्मेदारियाँ अत्यधिक है। अतः मैं 20.42021 से लेकर 27.4.2021 तक विद्यालय नहीं आ पाऊँगा।

इसलिये मैं आपसे विनम्रता पूर्वक आग्रह करता हूँ कि आप मुझे उक्त दिवस में अवकाश देने कि कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नमन

कक्षा छठवीं

Similar questions