Math, asked by khanmujjmel8, 2 months ago

प्रधान मंत्री के कोई चार कार्य बताइए​

Answers

Answered by sujanpanchal71
1

Step-by-step explanation:

1 prdhan mantri ka kaam hai ki desh ke liye soche

2 desh mai suvidhaye uplbdh kre

3 desh ke logonke prshn chudavaye

Answered by afreenamrinkhan
7

Answer:

प्रधानमंत्री के कार्य निम्नलिखित हैं-

1. प्रधानमंत्री मंत्रिमण्डल की बैठकों की अध्यक्षता करता है।

2. मंत्रिपरिषद् में अन्य मंत्रियों को नियुक्ति हेतु प्रधानमंत्री राष्ट्रपति को सलाह देता है।

3. मंत्रियों के विभागों का बँटवारा प्रधानमंत्री करता है। आवश्यकतानुसार वह मंत्रियों के विभागों में परिवर्तन कर सकता है।

4. प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद् के किसी भी मंत्री से त्यागपत्र की मांग कर सकता है। मंत्री द्वारा त्यागपत्र न देने की अवस्था में वह राष्ट्रपति से संबंधित मंत्री को बरखास्त करने को कह सकता है।

5. वह राष्ट्रपति का प्रधान सलाहकार होता है।

6. विदेशों में भारत के राजदूत, राज्यों के राज्यपाल, तीनों सेनाओं के सेनापति, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्यों आदि की नियुक्तियाँ प्रधानमंत्री की अनुशंसा द्वारा ही की जाती है।

mark me brainlist

Similar questions