प्रधानाध्यापक को आर्थिक दंड माफ कराने का निवेदन पत्र लिखें
Answers
प्रधानाचार्य जी
जवाहर पब्लिक स्कूल
जनकपुरी ,दिल्ली -18
विषय : फीस माफ़ी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मै आपके विद्यालय का कक्षा 10 का छात्र हूँ। मेरे पिताजी अपने छोटे से व्यवसाय द्वारा बड़ी कठिनाई से परिवार का पालन पोषण करते हैं। बढ़ती महंगाई के कारण काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। घर में आवश्यक वस्तुओं का अभाव रहता है। मेरे 4 भाई-बहन विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे है ,उनकी पढ़ाई -लिखाई आदि के खर्चे का बोझ पिताजी के सर पर लदा रहता है।
मै अपनी कक्षा का परिश्रमी छात्र हूँ और कक्षा में सदैव प्रथम आता हूँ। खेलकूद में भी मेरी अच्छी रूचि है।
अतः आपसे निवेदन है की आप मेरी विद्यालय की फीस माफ़ करने की कृपा करें जिससे मैं अध्ययन कर सकूं। मेरे अभिवावक आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।
दिनांक\: ............................... आपका आज्ञाकारी शिष्य
your name....
कक्षा 10
आर्थिक दंड/जुर्माना क्षमा करवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए I
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला,
क.ख.ग. I
विषय :- दंड/जुर्माना क्षमा करवाने के लिए प्रार्थना पत्र :-
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र हूँ I श्रीमान जी पिछले सोमवार को हमारे हिन्दी विषय के अध्यापक जी ने हमारी कक्षा परीक्षा रखी थी, मेरे माता जी बीमार थे उनकी देखभाल के लिए घर पर कोई नहीं था, इसलिए मैं पाठशाला में उपस्थित नहीं हो सका था जिस कारण मुझे पच्चास रुपये जुर्माना कर दिया है I
श्रीमान जी, मेरे पिता जी एक निर्धन किसान है वो मेरा जुर्माना देने में असमर्थ है I मैं हमेशा कक्षा में प्रथम आता हूँ, पाठशाला अन्य कार्यक्रमों में भी मेरा सहयोग हमेशा ऊपर रहता है I
अत: आपसे करवद्ध प्रार्थना है कि आप मेरा जुर्माना माफ़ करके मुझे कृतार्थ करें I
धन्यवाद I
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम ...............
कक्षा ..........
अनुक्रमांक .........
दिनांक ............