Hindi, asked by pankajkumarsonikp993, 10 months ago

प्रधानाध्यापक को एक आवेदन ​

Answers

Answered by priyanshu805140
0

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

टाउन उच्च विद्यालय (+2), मुंगेर,

द्वारा : श्रीमान वर्ग शिक्षक।

विषय : अवकाश के संबंध में प्रार्थना पत्र।

महाशय,

सविनय निवेदन है, कि मैं राकेश कुमार आपके विद्यालय का नियमित छात्र/छात्रा हूं। कारण यह है कि कल अचानक मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया। विद्यालय से लौटते हुए तेज धूप लगने से मुझे जोर का सिर दर्द हुआ। मुझे अब काफी शारीरिक कमजोरी महसूस हो रही है। अब मैं स्कूल आने की स्थिति में नहीं हूं। डॉक्टर ने मुझे आराम करने का परामर्श दिया है।

अतः महोदय से अनुरोध है कि कृपया मुझे पांच दिनों का अवकाश प्रदान कर अनुग्रहित करें।

आपका आज्ञाकारी छात्र!

नाम : राकेश कुमार

कक्षा : दसवीं

क्रमांक संख्या : 15

दिनांक : ....../...../.......

Explanation:

PLEASE MARK AS BRAINLIST AND FOLLOW ME

Answered by Anonymous
3

Answer:

आप अपने प्रधानाध्यापक के पास किसी भी तरह का आवेदन पत्र लिख सकते हैं । मैं आपको एक उदाहरण दे रहा हूं , आप यह भी लिख सकते हैं :-

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : अवकाश के संबंध में

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के आठवीं कक्षा का छात्र हूं । दरअसल मैं आपको इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि मेरे बड़े भैया जी का शादी अगले 18 मार्च को है । जिसमें मुझे शामिल होना है । मैं चाहता हूं कि मैं अपने भाई के शादी में 5 दिन पहले से छुट्टी लूं । इसलिए आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे छुट्टी देने की कृपा करें ।

अतः आप से नर्म विनती है कि कृपया मुझे अवकाश दें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।

आपका विश्वासी छात्र

राहुल

वर्ग : ८

क्रमांक : ३

खंड : अ

Similar questions