Hindi, asked by salonidarji7682, 10 months ago

प्रधानाध्यापक को हाॅकी कोचिंग के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
18

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : हॉकी कैचिंग खुलवाने हेतु प्रधानाध्यापक को पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के आठवीं कक्षा का छात्र हूं । दरअसल मैं आपको इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि लगभग एक महीने बाद इस गांव में हॉकी का कॉन्पिटिशन होने वाला है। जिसमें कि सभी विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया है । हमारे विद्यालय के भी अनेक छात्र और छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिए हैं । लेकिन हमारे पास उचित व्यवस्था ना होने के कारण हम हॉकी का प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे । इसलिए हमें आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया विद्यालय में हॉकी कोचिंग खोलें जिससे कि हम यहां पर अभ्यास कर सकेंगे और अपने स्कूल का नाम रोशन कर पाएंगे । जिससे आप का भी नाम रोशन होगा ।

अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि कृपया जल सेजल विद्यालय में होगी कोचिंग को स्थापित करें जिससे हम जल्द से जल्द खेल पाएंगे ।

आपका विश्वासी छात्र

राहुल

वर्ग : ८

क्रमांक : ३

खंड : अ

Answered by Anonymous
4

\setlength{\unitlength}{1.0cm}}\begin{picture}(12,4)\thicklines\put(1,1){\line(1,0){6.5}}\put(1,1.1){\line(1,0){6.5}}\put(1,1.2){\line(1,0){6.5}}\end{picture}

\huge{\underline{\boxed{\bf \green{\maltese \: आपका \:  उत्तर \: \maltese}}}}

परीक्षा भवन,

नई दिल्ली,

प्रधानाचार्य जी,

केंद्रीय विद्यालय,

नई दिल्ली,

ि:- हॉकी कोचिंग हेतु प्राचार्य को पत्र |

माननीय महोदय,

मैं आपकी विद्यालय की कक्षा दसवीं की सकता हूं इस पत्र के माध्यम द्वारा मैं आपको अगले मास में हो रहे हॉकी प्रतिस्पर्धा के बारे में बताना चाहती हूं महोदय इस प्रतिस्पर्धा में हमारे विद्यालय व अन्य विद्यालयों ने भी भाग लिया है, परंतु इसकी तैयारी के लिए हमारे पास उचित सुविधा उपलब्ध नहीं है |यदि हम तैयारी नहीं करेंगे तो हम जी नहीं पाएंगे |इसलिए खेल क्लब की कप्तान होने हेतु मैं आपको निवेदन करती हूं कि आप जल्द से जल्द की कोचिंग शुरू करें ताकि हम प्रतिस्पर्धा में जीत सके और अपने स्कूल का नाम रोशन कर सकें |

आपकी आज्ञाकारी शिष्य,

नाम :-

कक्षा :- दसवीं

अनुक्रमांक :- 22

\setlength{\unitlength}{1.0cm}}\begin{picture}(12,4)\thicklines\put(1,1){\line(1,0){6.5}}\put(1,1.1){\line(1,0){6.5}}\put(1,1.2){\line(1,0){6.5}}\end{picture}

Similar questions