प्रधानचार्य जी को 'स्कूल से अपनी साइकिल चोरी' की सूचना देते हुए प्रार्थना पत्र लिखिये-
Answers
Answered by
2
उत्तर -
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
क. ख. ग. विद्यालय
नई दिल्ली।
विषय - स्कूल से साइकिल चोरी होने पर प्रार्थना पत्र।
महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं क. ख. ग. विद्यालय का एक छात्र हूँ। मैं आपको बताना चाहुंगा कि कल ही मेरी साइकिल पार्किंग में से चोरी हो गयी। मैंने अपनी साइकिल को ढुंढने का बहुत प्रयास किया, परंतु असफल रहा। मैं आप से प्रार्थना करता हुँ कि आप इस समस्या की जाँच करवाए।
आपकी कृपा हेतु धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
अभय
कक्षा - आठवीं स
दिनांक - 02/07/22
#SPJ1
Similar questions