प्रधानमंत्री जनधन योजना गरीबों के लिए वरदान या अभिशाप इस पर एक अनुच्छेद लिखिए
Answers
प्रधानमंत्री जनधन योजना गरीबों के लिए वरदान है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत जिले भर में बैंकों द्वारा कैंप लगाकर 25 हजार खाते खोले गए। भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, बड़ौदा उत्तरप्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, बैंक आफ इंडिया, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स सहित अन्य बैंकों की मुख्य शाखाओं में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। बैनर पोस्टर के साथ ही हैंडबिल आदि के जरिए योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही उनके खाते खोले गए।
शहर के होटल वैष्णवी में योजना का शुभारंभ मुख्यअतिथि सांसद हरिवंश सिंह ने करते हुए कहा कि इससे गरीबों का भला होगा। बैंक आफ बड़ौदा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनधन योजना गरीबों के लिए वरदान होगी। वे अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा से जुड़ेंगे। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस योजना में लोगों के खाते खुलने से आर्थिक विकास होगा। लोगों का भविष्य सुरक्षित होगा। बैंक के उपक्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप के भटनागर, विधायक विश्वनाथगंज डा.आरके वर्मा, सीडीओ मनीष कुमार वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक एसके शुक्ला आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार भारतीय स्टेट बैंक में मुख्य प्रबंधक अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे उन लोगों को भी लाभ मिलेगा जो अभी तक बैंकिंग सेवाओं से वंचित थे। यहां कुल दो सौ खाते खोले गए। इस दौरान शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, मांडवी त्रिपाठी, डिप्अी मैनेजर वाई पांडेय आदि मौजूद रहे। प्रतापगढ़ सिटी में एसबीआई कटरा द्वारा लगाए गए कैंप में शाखा प्रबंधक रमेश श्रीवास्तव द्वारा 200 खाते खोले गए।