प्रधानमंत्री का क्या कार्य होता है
Answers
A prime minister is the head of a cabinet and the leader of the ministers in the executive branch of government, often in a parliamentary or semi-presidential system. ... In many systems, the prime minister selects and may dismiss other members of the cabinet, and allocates posts to members within the government.
मंत्रिपरिषद के सम्बन्ध में प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं:
1. मंत्री नियुक्त करने हेतु अपने दल के सदस्यों के नाम राष्ट्रपति को सुझाता हैl राष्ट्रपति केवल उन्ही लोगों को मंत्री बना सकता है जिनके नामों की सिफारिस प्रधानमंत्री करता है l
2. यह निश्चित करता है कि किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जायेगा और वह उनको आवंटित विभाग में फेरबदल भी कर सकता है l
3. वह मंत्री परिषद् की बैठक की अध्यक्षता भी करता है और अपनी मर्जी के हिसाब से निर्णय बदल भी सकता है l
4. किसी मंत्री को त्यागपत्र देने या उसे बर्खास्त करने की सलाह राष्ट्रपति को दे सकता है l
5. वह सभी मंत्रियों की गतिविधियों को नियंत्रित और निर्देशित भी करता है l
6. वह अपने पद से त्यागपत्र देकर पूरे मंत्रिमंडल को बर्खास्त करने की सलाह भी राष्ट्रपति को दे सकता हैl अर्थात वह राष्ट्रपति को लोकसभा भंग कर नये सिरे से चुनाव करवाने की सलाह भी दे सकता l